डायट जौनपुर में मनाया गया कला,संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव।

डायट जौनपुर में कला,संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव मनाया गया l

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद जौनपुर में आज कला, संस्कृत  एवं नवाचार महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉ.विनोद कुमार शर्मा द्वारा सरस्वती जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया कार्यक्रम में  22 ब्लॉको से माध्यमिक शिक्षा विभाग/प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय/कंपोजिट विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय/ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अध्यापक/ अध्यापिकाओं तथा छात्रों ने अपनी - अपनी कलाकृतियों का प्रस्तुतीकरण किया साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, होली नृत्य देशभक्ति गीत, समूह नृत्य आदि कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति  की गई इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि कला प्रतिभा और आनंद की सहज अभिव्यक्ति है l तथा कला को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है l अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया l कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन कला प्रवक्ता राजकुमार तथा अंग्रेजी प्रवक्ता मंजूलता यादव द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त प्रवक्ता, ए.ए.ओ, समस्त एस.आर.जी, डी.सी तथा कर्मचारी गण, डी.एल.एड प्रशिक्षु आदि लोगों उपस्थित  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

jaunpur news ----कार और बुलेट की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत ।