खुटहन स्टेंट बैंक में प्रबन्धक पर लापरवाही बरतने का लगा आरोप।

खुटहन स्टेंट बैंक में प्रबन्धक पर लापरवाही बरतने का लगा आरोप।

 खुटहन: खुटहन (जौनपुर) 21 मार्च
स्थानीय बाजार के भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत बैंक मैनेजर सक्सेना कुमार अपने जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है ओईना गांव निवासी पिडित महिला उर्मिला देवी के पति की मौत 31 जनवरी 2021 को मुम्बई में हों गयी थी महिला मृतक उमाकांत यादव की पत्नी हैं और वह खाते की वारिस हैं और कोई उसका सहारा नहीं है असहाय व गरीब है बेटी की सादी करनी है जिसके पास कोई आमदनी नहीं है पति के मौत के बाद महिला बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक गई लेकिन महिला के पति के खाते का पैसा निकालने में मैनेजर से लेकर कर्मचारी बार बार हिलाहवाली करने से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं कुछ कागज़ बैंक मैनेजर के द्वारा जमा कराया गया सारे कागजात 28 जुलाई 2023 को बैंक में जमा कराया गया 8 माह बीत जाने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ वहीं इसकी शिकायत क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर में की गई थी तो वहां के अधिकारी के द्वारा आश्वासन मिला कि जल्द आपके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। फिर भी बैंक मैनेजर सक्सेना कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ा और कोई कार्यवाही नहीं हुई एसे में देखने को मिलता है कि खुटहन स्टेंट बैंक में दलालों का बोलबाला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

jaunpur news ----कार और बुलेट की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत ।