पोस्ट मैन का सोशल मीडिया पर पैसा लेने का वीडियो वायरल

 जौनपुर जिले के सदर क्षेत्र के बसारतपुर गांव का है जहाँ तैनात पोस्टमैन रामअवध प्रजापति सरकारी नियमों को ताख में रखकर अपने तरीके से काम करते है, अब क्या है पूरा मामला संबंधित अधिकारियों के जांच के बाद पता चलेगा। वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट मैन के द्वारा पैसा लेकर पासपोर्ट देने का मामला सामने आया है और पोस्ट मैन धड़ल्ले से बिना सोचे समझे लोगों से पैसा लेता है और पैसा न देने पर आये हुए सामान को वापस कर देने की धमकी भी देता है 
शिकायतकर्ता राम आशीष निषाद से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि
"गांव पोस्ट बसारतपुर, जौनपुर के पोस्टमैन रामअवध प्रजापति सभी प्रकार की दस्तावेजो के लिए अधिक से अधिक शुल्क लेते है- जैसे की पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि। अगर पूरे पैसे इनको नही मिलते तो ये दस्तावेज देते नही हैं पहले पैसा मांगते है,ये किसी के घर जाकर नही पहुंचाते और न ही सूचना देते है, आया हुआ समान वापस कर देते है, इसकी शिकायत आये दिन लोग करते हैं फिर भी  कोई कार्यवाही नहीं होती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

jaunpur news ----कार और बुलेट की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत ।