राज इन्टर कालेज में छात्रों को दी गई ताइक्वांडो की ट्रेनिंग।



जौनपुर.१३  फ़रवरी
मां लालती ताइक्वांडो राज  इंटर कॉलेज में जनपद जौनपुर, एसोसिएशन की तरफ से  सभी छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दिया जा रहा है जिले के ताइक्वांडो सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा के द्वारा जिसमें सैकड़ो बच्चे एवं। बच्चियां ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं बच्चों में काफी उत्साह है मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि जौनपुर के प्राइमरी स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज व यूनिवर्सिटी तक के बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं इस समय करीब 120000 को ट्रेनिंग दे चुके हैं और इसी बीच में फिटनेस मुहिम जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जनपद के जितने भी मेहंदी खिलाड़ी है उनको मैं सम्मान पत्र सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है जिससे खिलाड़ियों में उत्साह भी होगा जब किसी को सम्मान पत्र दिया जाएगा तो जिले में एक अच्छा संदेश जाएगा और जौनपुर में नशा मुक्ति अभियान भी चलाकर युवाओं को नशा न करने का शपथ दिलाया जा रहा है ।
रिपोर्ट संदीप कुमार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

jaunpur news ----प्रेम विवाह बना अभिशाप आंसू आंचल में समेटे थाने पहुचीं पीड़िता, दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप।