कोटेदार पर लगा घटतौली करने का आरोप।

शाहगंज (जौनपुर) 25 फ़रवरी 
मजडीहा गांव में कोटेदार के खिलाफ ग्राम प्रधान के द्वारा शिकायत किया गया है कि कोटेदार के द्वारा ग्रामीणों को कम व भीगा हुआ राशन दिया जाता है जब गांव  के जब लोग इसका विरोध करते हैं तो कोटेदार द्वारा धमकी दी जाती है। कोटेदार के यहां करीब 20 वर्षो से सरकारी राशन की दुकान है कई बार शिकायत करने पर दुकान का लायसेंस निलंबित किया गया था  प्रधान ने जब कोटेदार से घटतौली करने को लेकर पूछा तो कोटेदार ने ज़बाब  दिया कि हम ऐसे घटतौली करते रहेंगे जो करना है कर लो और जिससे शिकायत करना है जा कर करो हमें किसी का डर नहीं है कोटा पैसा देकर लिया हूं। ऐसे में कोटेदार ने अपनी कोटे की दुकान से कालाबाजारी करके तीन मंजिला मकान व कई जगह जमीन भी ले लिया है जब ग्रामीण शिकायत करने के लिए कुछ बोलते हैं तो कोटेदार द्वारा राशन कार्ड से निरस्त करवा देने की धमकी देता है वहीं प्रधान के कहने पर भी कोटेदार पर कोई असर नहीं होता उल्टे प्रधान को भी धमकी देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

jaunpur news --* खुटहन ब्लॉक का विडियो वायरल प्रधान ने किये कई खुलासे।