अहीरोंपरशुराम गाँव स्वच्छता से कोसों दुर।

अहीरोंपरशुराम गाँव स्वच्छता से कोसों दुर 

जौनपुर (खुटहन) २० फरवरी
हर तरफ है गंदगी का अम्बार
स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपये निगल गयें जिम्मेदारविकास खण्ड खुटहन के अहीरोंपरशुरामपुर गाँव की दसा दयनीय है हर तरफ गंदगी का अम्बार लगा है गाँव की सड़कों हाल बेहाल है खुले में शौच करने से गाँव में अनेक तरह की बिमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है ग्राम प्रधान प्यारे लाल के घर से महज कुछ ही दुरी पर सार्वजनिक शौचालय घर बना हुआ है जिसका सीट मिट्टी डालकर भर दिया गया है दीदार फर्स पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है वहाँ से लगभग सौ मीटर दुरी पर ग्राम प्रधान का घर है उस रास्ते के दोनों पटरियों पर चलना मुश्किल है उसी गंदगी भरें रास्ते से ग्राम प्रधान का आना जाना रहता है इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी से पुछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर किये वही ग्राम प्रधान कही जल्दी पहुचने का बहाना कर पतली गली से निकल लिए जबकि सरकार द्वारा हर घर शौचालय देने के साथ गाँव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया इनकी साफ सफाई के लिए बकायदा समुह सखियों को नियुक्ति किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर दवा लिख रहा प्राईवेट कर्मचारी मुकदमा हुआ दर्ज।